Kanpur News: कानपुर में बारिश की वजह से रावण के पुतले हुए क्षतिग्रस्त | UP News

2022-10-05 20,634



#kanpurnews #upnews #heavyrainning


कानपुर में सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर भर में जगह-जगह लगाए गए करीब 200 रावण के पुतले पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सबसे पुराने रामलीला परेड में स्थापित रावण का पुतला भी जगह जगह से टूट गया है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि बारिश अगले 24 घंटे तक जारी रह सकती है। शहर में 250 स्थानों पर रावण के छोटे-बड़े पुतले दहन किए जाने हैं।

Videos similaires